रिम्स में राज्य का पहला सर्जिकल स्किल और वेट लैब स्थापित
रांची। रिम्स के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में राज्य का पहला सर्जिकल स्किल एवं वेट लैब स्थापित किया गया है। रिम्स निदेशक प्रो (डा) राजकुमार ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया। वेट लैब के संबंध में विभागाध्यक्ष डा सुनील कुमार ने बताया कि यह तकनीक विदेशों में डॉक्टरों की सर्जिकल ट्रेनिंग के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाती है। इससे जूनियर डॉक्टर कभी भी इस लैब में कृत्रिम आंख या बकरी की आंख की मदद से शल्य क्रिया सीख सकते है। डॉ सुनील ने बताया कि शुरुआती दौर में नेत्र विभाग के जुनियर डॉक्टर इस लैब में शल्य क्रिया का अभ्यास कर सकेंगें और आने वाले समय में जिला स्तर पर पदस्थापित नेत्र सर्जनों के लिए भी वर्कशाप का आयोजन किया जायेगा ताकि वह भी इसका लाभ ले सकें। मौके पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, डीन प्रो विद्यापति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी के साथ विभाग के डा दीपक लकड़ा, डा राहुल प्रसाद के अलावा वरीय एवं कनीय चिकित्सक, नर्स और कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियां