झारखंड में वाहन चेकिंग के दौरान अबतक 111.59 करोड़ बरामद

झारखंड में वाहन चेकिंग के दौरान अबतक 111.59 करोड़ बरामद

रांची, 04 अप्रैल (हि. स.)। झारखंड में चुनाव आयोग की ओर से आधार आदर्श आचार संहिता लागू करने के बाद से उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। झारखंड पुलिस ने आचार संहिता लागू होने से अब तक राज्य के अलग-अलग जिलों में चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 111.59 करोड़ रुपये बरामद किये हैं। आचार संहिता के दौरान किसी के पास 50 हजार से ज्यादा कैश मिलने पर इसके स्रोत की जानकारी पूछी जायेगी। अगर 10 लाख से अधिक कैश होगा तो यह आयकर विभाग की जांच के दायरे में आयेगा।

इन जिलों से हुए रुपये बरामद
-18 मार्च को धनबाद के मैथन में पुलिस ने कार से 2.91 लाख जब्त किये।
-23 मार्च को बोकारो पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन कार से करीब 3.50 लाख बरामद किये।
-24 मार्च को लातेहार एसपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर तीन लाख बरामद।
-24 मार्च को रामगढ़ एसपी ने बरलांगा मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1.95 लाख जब्त किये।
-27 मार्च को लातेहार के बारियातू में कार से 1.21 लाख बरामद।
-27 मार्च को दुमका में चेकपोस्ट पर जांच के दौरान अलग-अलग वाहनों से 16.53 लाख जब्त।
-29 मार्च को लातेहार में वाहन चेकिंग के दौरान 21.95 लाख कैश बरामद।
-31 मार्च को धनबाद के धनसार में ओला वाहन से पांच लाख जब्त।
-01 अप्रैल को जमशेदपुर के कमलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख बरामद।
-01 अप्रैल को गिरिडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2.58 लाख जब्त किये।
-03 अप्रैल को लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक कार से लगभग 5 लाख 65 हजार रुपए बरामद किए।
-03 अप्रैल को जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के इंटरस्टेड चेक पोस्ट से छह लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए।
-03 अप्रैल को निमियाघाट के अरगाघाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग वाहनों से कुल 29,31,900 रूपये और धनवार के खोरीमहुआ चौक के समीप से 1,60000 रूपये नगद राशि जब्त की गई।

 

Tags: cash

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान खरीदारी का...
न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से तबाही, न्यू जर्सी में आपातकाल
वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण 5000 से अधिक भारतीय तीर्थयात्री काठमांडू में फंसे
रिश्वत मांगने संबंधि ऑडियो सामने आने के बाद मंत्री राजकुमार गुप्ता ने दिया इस्तीफा
पुलिस चौकी के निर्माण को रोकने के लिए चौकी के भीतर छोड़ा जिंदा सांप
कांवड़ियों ने थाने में घुसकर दारोगा और सिपाहियों से हाथापाई और अभद्रता की
गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि