राजद की बैठक में झारखंड में चार लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित

राजद की बैठक में झारखंड में चार लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित

रांची। राजद राज्य कार्यकारिणी की बैठक रांची कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में पांच प्रस्ताव लाया गया और सभी प्रस्ताव को पारित किया। सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि सभी प्रस्तावित प्रस्ताव नेता लालू प्रसाद यादव को दिया जाएगा। बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पांच प्रस्ताव लाए गए और पारित हुए है। इनमें आगामी लोकसभा चुनाव में राजद चार लोकसभा सीट पलामू चतरा,कोडरमा और गोड्डा से लड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया है। साथ ही झारखंड प्रदेश एवं पूरे देश में जातीय जनगणना और आर्थिक सर्वे केंद्र एवं राज्य सरकार से कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा झारखंड में सदस्यता अभियान अनवरत चलाने, सभी विधानसभा में बूथ स्तर पर बीएलए नियुक्त करने और झारखंड में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए संभावित सीटों पर पार्टी का सघन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।

मौके पर राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय कि पार्टी है। लालू के नीति और सिद्धांत की पार्टी है। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ,जननायक कर्पूरी ठाकुर की नीति सिद्धांत को मानने वालो की पार्टी है। भाजपा सामाजिक न्याय की धारा को भारतीय संविधान के ढांचे को तोड़ना चाहती है और देश में जाती उन्माद फैलाकर धर्म की राजनीति करना चाहती है। इसका राजद कठोरता से सामना करेगा। सांप्रदायिक शक्तियों को समाप्त करने के लिए राजद झारखंड में कमर कश चुकी है, आपस में सभी मिलजुल कर संगठन को आगे बढ़ाएंगे और जो प्रस्ताव पारित हुआ। इस प्रस्ताव को राजद सुप्रीमो , बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अवगत कराया जाएगा ।

राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी जातीय जनगणना होनी चाहिए और जनगणना के आधार पर ही राज्य में पिछड़ों के आरक्षण पर काम करना चाहिए । उन्होंने मांग किया कि केंद्र सरकार देश स्तर पर जातीय जनगणना कराये। अगर केंद्र सरकार जातीय जनगणना नहीं करती है तो राज्य सरकार जातीय जनगणना अपने खर्चे पर करें। बैठक को राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ,प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता,पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सुरेश पासवान,पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा,घुरन राम, पूर्व अधक्ष अभय सिंह,युवा अध्यक्ष रंजन यादव,मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने संबोधित किया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति
बस्ती - जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपये...
एकजुट के दो दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारियां पूरी,कल से होगा हजारों शिक्षकों का जमावड़ा
लोहे के वॉल को चुराने वाले 4 नफर चोर गिरफ्तार,सामान बरामद
एनसीसी कैंप में 500 से ज्यादा कैडेट्स को सिखाये योग के गुर
जरूरतमंदों के लिये वरदान हैं निःशुल्क चिकित्सा शिविर - डा. वी.के. वर्मा
उपेक्षा का शिकार है पुलिस कल्याण बाल उद्यानः अब नहीं गूंजती पुलिस कर्मियों के बच्चों की किलकारियां
खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग - धीरेन्द्र त्रिपाठी