रामोत्सव में शामिल होने के लिए निकली भव्य आमंत्रण यात्रा, राममय हुई रांची

रामोत्सव में शामिल होने के लिए निकली भव्य आमंत्रण यात्रा, राममय हुई रांची

रांची । अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 21 और 22 जनवरी को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर रामोत्सव का आयोजन किया गया है। रामोत्सव में शामिल होने और राम की भक्ति में लीन होने के लिए सोमवार को आमंत्रण यात्रा निकाली गई, जो रातू रोड के इंद्रपुरी स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर पहाड़ी मंदिर से राम मंदिर, मेन रोड होते हुए महावीर चौक से रातू रोड के दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान आमंत्रण यात्रा का विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं एवं राम भक्तों की ओर से स्वागत किया गया इस भव्य आमंत्रण यात्रा में रामरथ का प्रारूप बनाया गया था, जिसमें कलाकारों को सीताजी, रामजी और हनुमान जी के रूप में विराजमान किया गया था, जिस प्रकार से 14 वर्ष के वनवास के बाद जब श्री राम अयोध्या वापस लौटे थे तो उनके अयोध्या लौटने से पूर्व हनुमान जी, जामवंत जी ने अयोध्या जाकर लोगों को भगवान राम के लौटने की सूचना दी थी। इसी से प्रेरणा लेते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व इस आमंत्रण यात्रा का आयोजन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में रांचीवासी शामिल होकर भगवान राम के भजनों पर नाचते झूमते नजर आए। इससे रांची राममय हो गयी थी। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति और श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने रांचीवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सैकड़ो वर्षों के संघर्ष के बाद हम वह पीढ़ी हैं जिसे प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। पूरे देश के साथ राजधानी रांची भी राममय हो चुकी है और रांची की जनता को रामोत्सव में शामिल होने के लिए पुनः निमंत्रण देना चाहता हूं जहां लगातार दो दिनों तक विभिन्न प्रकार के भक्तिमय आयोजन होने वाला हैं।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
अमेठी। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक, उनकी पत्नी और दो...
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर
मंत्री ने मसूरी विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा की
पोखरी महाविद्यालय के छात्रों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू
कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना