राज्यमंत्री बनने के प्रथम आगमन पर राधा सिंह का हुआ आत्मीय स्वागत

   राज्यमंत्री बनने के प्रथम आगमन पर राधा सिंह का हुआ आत्मीय स्वागत

सीधी । मप्र की मोहन सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार सुबह पहली बार अपने गृह जिले सीधी पहुंची। यहां प्रथम नगर आगमन पर मंत्री राधा सिंह का जगह-जगह आत्मीय स्वागत हुआ। उच्च विश्राम गृह में कलेक्टर साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

राज्य मंत्री राधा सिंह ने जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कानून एवं व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और शासन की मंशानुसार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने जिले के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीधी जिले से उनका पुराना जुड़ाव है।

सीधी जिला उनकी जन्मभूमि है। जिले के विकास से जुड़े सभी विषयों पर प्राथमिकता से पहल की जाएगी। सभी हितग्राहियों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां