विश्वनाथ मंदिर से निकाली गयी शोभायात्रा

विश्वनाथ मंदिर से निकाली गयी शोभायात्रा

रांची। अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा पूजन को लेकर श्री सनातन महापंचायत के राज्य संयोजक ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर से रविवार को शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें मुख्य रूप से रांची के सांसद संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया के विधायक नवीन जयसवाल, महानगर के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर सिंह, ,मृत्युंजय शर्मा, वरूण साहू, कुमुद झा, बिंदूल वर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए। श्री सनातन महापंचायत के प्रदेश संयोजक ने सभी अतिथियों को तलवार और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया ।

पिस्का मोड विश्वनाथ मंदिर से लगभग दो हजारों की संख्या में सनातनी राम भक्त राम पताका लेकर श्री राम जी का जय घोष करते हुए भजन कीर्तन करते ढोल नगाड़े के साथ रातु रोड, काली मंदिर, बजरंग बली मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, महावीर चौक होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड पहुंच कर पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद वापस महावीर चौक में शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान ओझा ने कहा कि 500 साल के बाद सनातनियों का सपना साकार हुआ है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि पंडरा मुख्य बाजार महावीर मंदिर में 22 को श्री राम की आरती बनारस के अर्चको के जरिये की जायेगी। साथ ही भजन संध्या और महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। महापंचायत ने राजधानी सहित सभी सनातनी भाई बहनों से बढ़ चढ़ कर 22 जनवरी के कार्यक्रम में अपने अपने मंदिरों में सजा का भाग लेने का अनुरोध किया है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां