प्रधानमंत्री किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए निरंतर कर रहे हैं कार्य : राज्यपाल

प्रधानमंत्री किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए निरंतर कर रहे हैं कार्य : राज्यपाल

रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित में कई नई योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री किसानों, आदिवासियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। राज्यपाल सोमवार को खरसावां स्थित गोंदपुर मैदान में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित किसान मेला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान मेला के आयोजन से लोगों को आपस में संवाद करने, आधुनिक तकनीकी एवं आधुनिक उपकरणों से कृषि कार्य करने इत्यादि की जानकारी होती है राज्यपाल ने कहा कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को छह हजार रुपये की सम्मान राशि प्राप्त हो रही है। पूर्व में फसल बीमा योजना के तहत जब पूरा इलाका बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावित होता था, तब कृषकों को बीमा का लाभ मिला करता था। लेकिन अब एक अकेले किसान का खेत बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावित होता है तो उसे भी बीमा का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से खाद एवं कीटनाशकों के छिड़काव की व्यापक योजनाएं बनाई गयी हैं और इससे लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। इससे कृषकों का श्रम कम लगेगा एवं लागत भी कम होगी।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य को सबसे अधिक एकलव्य विद्यालय का सौगात दी है। उनके नेतृत्व में निश्चित ही कृषि के क्षेत्र में क्रांति होगी। विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में वहां की जलवायु एवं पर्यावरण के कृषि क्षेत्र में अनुकूल विकास होगा। उन्होंने किसान मेला में आधुनिक तकनीक से किए मशरूम उत्पादन एवं मोटे अनाज (मिलेट्स) के विभिन्न उत्पादों को देखकर कहा कि इससे इस क्षेत्र में काफी विकास होने की संभावना है। राज्यपाल ने सभी से आह्वान किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में ‘किसान उत्पादक संगठन’ गठित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले। राज्यपाल ने विभिन्न किसान उत्पादक संगठनों को कृषि कार्य से संबंधित किट तथा विभिन्न सखी मंडलों को आधुनिक कृषि मशीनें भी वितरित की।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर की हत्या ,फैली सनसनी प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर की हत्या ,फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश  : जौनपुर से एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सोमवार की रात महिला...
सर्राफा बाजार में नई ऊंचाई पर चांदी, सोने की घटी चमक
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख
न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से तबाही, न्यू जर्सी में आपातकाल
वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण 5000 से अधिक भारतीय तीर्थयात्री काठमांडू में फंसे