मकर संक्रांति पर फिनलैंड के कुलमिआनी ने सतन आश्रम में ली मंत्र दीक्षा

मकर संक्रांति पर फिनलैंड के कुलमिआनी ने सतन आश्रम में ली मंत्र दीक्षा

दुमका। मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को सतन आश्रम में मंत्र दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ। फिनलैंड से आये हुए 24 वर्षीय संतरी कुलमिआनी सतन आश्रम के वर्तमान गुरु स्वामी आत्मानंद से मंत्र दीक्षा ली। संतरी कुलमिआनी पारिवारिक इसाई संप्रदाय से थे। पिछले दो सालों से सनातन धर्म के प्रति आकर्षित होते रहे। जब इनके मां लिसा इकोसारी को इस विषय में पता चला तो उन्होंने संतरी को सनातन धर्म को विस्तार से जानकारी लेने के लिए पिछले एक नवंबर को सतन आश्रम में भेज दी। लिसा इकोसारी पिछले आठ सालों से स्वामीजी का अनुसरण करते हैं। पिछले दो महीना से संतरी सनातन धर्म को अच्छी तरह से जानकारी लेने के बाद सनातन धर्म को अपनाने का फैसला लेते हुए इस धर्म को अपनाने के लिए अपने मां-पिता से अनुमति ली। मंत्र दीक्षा लेकर संतरी ने कहा कि वह अभी अच्छे दिशा में चलने के लिए गुरु जी के साथ हमेशा के लिए रहेगें। समय-समय पर भारत में आकर और शिक्षा प्राप्त करेंगे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News