फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी नुकसान

 फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी नुकसान

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची है। फायर ऑफिसर राम गोपाल मीना का कहना है, 'आग लगने की कॉल रात करीब 1:30 बजे मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कुल 25 गाड़ियां मौजूद थीं। भारी नुकसान हुआ है लेकिन घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आग पर अब काबू पा लिया गया है।' अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री बवाना के साईं धर्म कांटा के पास स्थित है। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काफी ऊंचाई तक देखी जा रही है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना में किसी हताहत की भी सूचना नहीं है। फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Tags: dilli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां