बुढ़मू के मंदिर में 22 को होगा हवन और श्रीराम की निकलेगी झांकी

बुढ़मू के मंदिर में 22 को होगा हवन और श्रीराम की निकलेगी झांकी

रांची। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिव मंदिर प्रांगण बुढ़मू में 22 जनवरी को मंदिर परिसर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही श्रीराम की झांकी निकाली जाएगी। उपप्रमुख हरदेव साहु ने बताया कि सोमवार को झांकी रांजीटोला से शिव मंदिर परिसर तक निकाली जाएगी। गांव का भ्रमण कर पूजित अक्षत का वितरण सभी धर्म के लोगों के बीच किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में लगनू साहु, बीरबल साहु, प्रकाश साहु, दीपक सिंह, पनु साहु, पवन ठाकुर सहित अन्य लोग जूट हुए है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां