CM सोरेन के करीबियों पर ED का शिकंजा, 12 ठिकानों पर तलाशी

  CM सोरेन के करीबियों पर ED का शिकंजा, 12 ठिकानों पर तलाशी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य की राजधानी रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुछ करीबी सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी कर रहा है। एजेंसी ने कहा कि अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ ​​पिंटू के आवास पर छापेमारी चल रही है। साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी चल रही है। यह बात सीएम सोरेन द्वारा उन्हें जारी किए गए ईडी के समन का जवाब देने के कुछ ही घंटों बाद आई है, जिसमें उन्होंने इसे "अवैध" बताया है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने एजेंसी पर पूरे मामले का मीडिया ट्रायल करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपनी संपत्तियों का ब्योरा पहले ही दे दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले महीने, जांच एजेंसी ने उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सातवां समन भेजा था और चल रहे भूमि घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा था। हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता ने फिर से समन नहीं भेजा और समय सीमा के दो दिन बाद ईडी को एक पत्र भेजा।

हाल ही में बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को अपना उत्तराधिकारी बना सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मरांडी ने कहा कि बीजेपी कानूनी विशेषज्ञों और अटॉर्नी जनरल से सुझाव लेने का इरादा रखती है। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
  फिरोजाबाद,सामाजिक एवं सोशलिस्ट टीम द्वारा नेक कार्य करते हुए सड़कों पर घूमने वाली गायों और बेजुबान जानवरों की सेवा
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत 
जिलाधिकारी ने कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयों का  किया आकस्मिक निरीक्षण 
5 माह पूर्व संदिग्ध मौत मामले में जहर से मौत की हुई पुष्टि 
कौशाम्बी पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का ईनामी गौतस्कर बदमाश गिरफ्तार