रेलवे लाइन के किनारे मिला मां-बेटी का शव
मालदह : मालदह जिले के कृष्णपल्ली इलाके में रेलवे लाइन के किनारे से शुक्रवार सुबह एक महिला और उसकी बच्ची का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मालदह के कृष्णापल्ली इलाके में रेलवे लाइन के किनारे दो शव पड़े देखे। शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिला का नाम चुमकी गुप्ता हलदर और उसके पति का नाम सुब्रत हलदर है। सुब्रत पेशे से स्कूल टीचर हैं। वे मालदह शहर के न्यू बंशबाड़ी इलाके के रहने वाले हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां