डी गुकेश बने शतरंज के सबसे युवा विश्व चैंपियन

विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बने गुकेश

डी गुकेश बने शतरंज के सबसे युवा विश्व चैंपियन

नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 के 14वें दौर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। गुकेश ने अंतिम राउंड जीतकर 7.5 अंक हासिल कर खिताब अपने नाम किया, जबकि लिरेन के 6.5 अंक रहे। लिरेन को हराने के बाद गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं, उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

भारतीय ग्रैंड मास्टर चैंपियनशिप की शुरूआत में पीछे थे, क्योंकि उन्हें शुरूआती राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, गुकेश ने तीसरे राउंड में वापसी करते हुए फाइनल में बराबरी हासिल की। गुकेश ने 11वें राउंड में बढ़त हासिल की थी, लेकिन इसके बाद डिंग ने बेहतरीन पलटवार किया और 12वां राउंड जीतकर मैच बराबर कर लिया, 13वां राउंड ड्रा रहा और इसके बाद गुकेश ने 14वां और अंतिम राउंड जीतकर मैच खिताब अपने नाम किया। गुकेश ने इस साल की शुरूआत में कैंडिडेट्स टूनार्मेंट जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। इसके अलावा विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। विश्वनाथन आनंद 2000-2002, 2007-2013 तक विश्व चैंपियन रहे थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राजनाथ ने वीर गाथा 4.0 के सुपर-100 विजेताओं को किया सम्मानित राजनाथ ने वीर गाथा 4.0 के सुपर-100 विजेताओं को किया सम्मानित
युवा भविष्य के नायक, विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे: राजनाथ नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा...
राज्यपाल ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
26 जनवरी आज, कर्तव्य पथ परेड के स्वागत को तैयार
जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी