रांची के ओंकारेश्वर धाम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को
रांची । राजधानी के बूटी मोड़ के पास त्रिवेणीपुरम स्थित श्री ओंकारेश्वर धाम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। मंदिर में भगवान शंकर सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसके लिए मंदिर परिसर में 20 से 22 जनवरी तक प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा।
प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने रविवार को कहा कि 20 जनवरी को शोभायात्रा निकालकर कलश जलभरी कार्यक्रम होगा। इसके बाद तीनों दिन पूजन, अनुष्ठान, कथा-प्रवचन, महायज्ञ, सामूहिक महाआरती, जागरण और भंडारा सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद से दिन के दो बजे से भंडारा होगा और शाम सात बजे सामूहिक दीप आरती होगी। इसके बाद रात 11 बजे तक भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सफल बनाने में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, उपसचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, मुख्य संरक्षक आभाष कुमार, सदस्य सुमित सिंह, अभय सिंह, अंकित पांडेय, मनोज दुबे, राजेश सिंह, विजय कुशवाहा, सुमन श्रीवास्तव, महेश तिवारी, संजय सिंह, सिंटू कुमार, ब्रजेश कुमार, संजय साहा, राजीव दुबे, मुरली और शैलेंद्र वर्मा जुटे हुए हैं।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां