कांग्रेस पार्टी दिशाहीन और नेतृत्वहीन : हिमाचल भाजपा

  कांग्रेस पार्टी दिशाहीन और नेतृत्वहीन : हिमाचल भाजपा

शिमला । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश और देश में पूरी तरह दिशाविहीन और नेतृत्वविहीन दिखाई देती है। डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि 1947 में देश की आज़ादी के बाद श्रीराम जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण उसी प्रकार होना चाहिए था जिस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा श्री सोमनाथ जी का जीर्णोद्धार हुआ। परन्तु जवाहर लाल नेहरू ने उस समय श्रीराम जन्मस्थान के ऊपर राम मंदिर निर्माण को अटकाया, भटकाया, लटकाया और वो ताले 50 साल तक लगे रहे। श्रीराम लला तालों में विराजमान रहे।

राजीव बिंदल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ये मेरे देश का दुर्भाग्य है। मेरे देश के अंदर श्रीराम घट-घट में बसते हैं, घर-घर में बसते हैं, मन-मन में बसते हैं, कण-कण में बसते हैं। ऐसे ही श्रीराम को 50 साल तालों में रखने के बाद और कांग्रेस पार्टी ने श्रीराम के अस्तित्व को चुनौती दे डाली। ऐफिडेविट फाइल किया की रामसेतु है या नहीं है, कौन कहता है ये रामसेतु है?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज जब नरेंद्र भाई मोदी और देशभक्त और रामभक्तों के प्रयासों से राम जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर बन रहा हैं। 22 जनवरी को रामलली की प्राण प्रतिष्ठा हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत की आत्मा से दूर जा रही है। भारत की आत्मा जो श्रीराम में बसती है, भारत के अध्यात्म में बसती, भारत के इतिहास तथा भारत की संस्कृति में बसती है। उसको कांग्रेस पार्टी ने सदा नकारा है और राष्ट्रीय स्तर के प्रति जो कांग्रेस का नेतृत्व है, उन्होंने कांग्रेस के लोगों को एक घुड़की दी और सब घर में बैठ गए कि रामलला विराजमान की प्राणप्रतिष्ठा में कोई नहीं जाएगा।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर
पटना, 14 अक्टूबर। मुम्बई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या...
विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम में
पुराना भुगतान न मिलने को लेकर गन्ना किसानों का फुटा गुस्सा
बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल, प्रशासन से मदद की गुहार
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यशाला का हुआ आयाेजन
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए चला चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को देंगे चार नए फ्लाईओवर की सौगात