सीआईडी ने दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

सीआईडी ने दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी ) ने दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कुमुद रंजन और एजाज अनवर शामिल है। कुमुद बिहार के नालंदा और एजाज हजारीबाग का रहने वाला है। इनके पास से तीन मोबाइल, तीन सिम, एक लैपटॉप, दो आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और दो डेबिट कार्ड बरामद किये है।  डीएसपी नेहा बाला ने शनिवार को बताया कि साईबर क्राइम थाना में 14 जनवरी 2023 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मामले में पीड़ित को टेलीग्राम के माध्मय से संपर्क किया गया, जिसमें एक लिंक पर लॉग इन कर मूवीज रेटिंग करने का पार्ट टाईम जॉब ऑफर किया गया। इसके बाद उन्हें विभिन्न टेलीग्राम प्रोफाईल में जोड़कर मूवीज रेटिंग करने का दबाव बनाया जाने लगा। टेलीग्राम प्रोफाईल के माध्यम से दिए गए टास्क को पूरा करने पर शुरू में उनके पेटीएम खाते में कुछ रूपये क्रेडिट हुए। इसके बाद उन्हें भुगतान की ओर से प्राप्त रूपयों को आईसीआईसीआई बैंक के जरिये निवेश करने पर बोनस प्राप्त होने का लालच देकर विभिन्न अकाउन्ट में डिपोजिट कराया गया। मूवीज रेटिंग के टास्क को करने के लिए उनसे अलग-अलग बैंक खाताओं में रूपये डिपोजिट कराये जाते थे।  उन्हें यह भी आश्वासन दिया गया कि 30 मूवीज की रेटिंग पूरी होने पर सारे रूपये कमीशन के साथ वापस कर दिये जाएंगे। 30 मूवीज की रेटिंग पूरी होने पर उनके पेटीएम खाते में कुछ रूपये क्रेडिट हुए। इससे वह झांसे में आ गये और रूपये डिपोजिट करते रहे। झांसा में लेने के लिए इनके एकाउंट में कुछ पैसे डाले गये। लेकिन बाद में पैसे डालना बंद कर दिया गया और इस तरह से इनके साथ कुल 28 लाख 94 हजार 505 रुपये का साईबर ठगी कर लिया गया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, SHO के दोनों हाथ टूटे, कई घायल किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, SHO के दोनों हाथ टूटे, कई घायल
चंडीगढ़ः पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी...
सुखबीर बादल की आज से तख्त केसगढ़ साहिब में शुरू होगी धार्मिक सजा
सम्भल जाने से पूर्व जिला कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद किया
ओरछा में श्रीराम विवाह उत्सव की रस्में आज से होंगी शुरू
दसवां सात दिवसीय खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से
मुख्यमंत्री ने विश्व मृदा दिवस में लिया मृदा संरक्षण का संकल्प  
देवेंद्र कुमार पूर्व प्रधान अखिल भारतीय पंचायत परिषद में शामिल