बारासात में अपने ही उम्मीदवार को भाजपा नेताओं ने बताया ड्रग्स माफिया, चुनाव आयोग से शिकायत

 बारासात में अपने ही उम्मीदवार को भाजपा नेताओं ने बताया ड्रग्स माफिया, चुनाव आयोग से शिकायत

कोलकाता । उत्तर 24 परगना की बारासात लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। पार्टी के चुनाव कार्यालय और जिला पार्टी कार्यालय में भाजपा उम्मीदवार स्वपन मजूमदार के खिलाफ पोस्टर लगे देखे गए। अब पार्टी के नेताओं ने स्वपन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। तृणमूल ने इस पर जमकर चुटकी ली है। हालांकि, स्वपन का दावा है कि इसके पीछे सत्ताधारी पार्टी की ''साजिश'' है।

जब से स्वपन के नाम की उम्मीदवार के रूप में घोषणा की गई है, पार्टी कार्यकर्ताओं का एक वर्ग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''बारासात लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बने स्वपन मजूमदार महाशय एक ड्रग माफिया हैं।'' हम ऐसे उम्मीदवार के लिए प्रचार कैसे कर सकते हैं?''

सूत्रों ने बताया कि वह शख्स स्थानीय भाजपा नेता श्यामल दास हैं। बारासात लोकसभा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर स्वपन के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए थे। अब अशोकनगर के भाजपा नेता उप्पला विश्वास और बारासात के भाजपा नेता सुभाष चंद्र रॉय ने आयोग को पत्र लिखा है। उनके मुताबिक स्वपन ने हलफनामे में असम में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले की ''झूठी'' जानकारी दी। उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति के बारे में भी ''गलत'' जानकारी दी है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विद्युत उप केन्द्र एस एन फीडर पर विद्युत कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति ने निजी करण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन विद्युत उप केन्द्र एस एन फीडर पर विद्युत कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति ने निजी करण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
    फ़िरोज़ाबाद, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ,राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन विद्युत तकनीकी कर्मचारी
UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों की माैत और पांच घायल
सरकार का दावा- इस साल 50 हजार नौकरियां मिलेंगी
राशिफल : 10 जुलाई, जोखिम से दूर रहना ही बुद्धिमानी
ट्रैक्टर पलटने से चालक सह मालिक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
बेहोश कर चोरी करने के मामले में महिला गिरफ्तार