हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे दो लाख

हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे दो लाख

गिरिडीह। जिले के निमियाघाट थाना इलाके के लोहेडीह में गुरुवार दोपहर बाद दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक से दो लाख लूट कर फरार हो गए। अपराधियों ने दिनदहाड़े लोहेडीह में सीएसपी संचालक अनंत लाल साहु को पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पास रखे दो लाख 12 हजार लूट की है। जानकारी के अनुसार अनंत लाल साहु एक दूध का कारोबारी होने के साथ सीएसपी का संचाल भी है। गुरुवार को अनंत लाल साहु असनासिंघा गांव में दूध बांटने के साथ सीएसपी का पैसा लेकर गांव में लोगों के पैसे की निकासी के लिए भी पहुंचा हुआ था। इसी दौरान लोहेडीह में दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर दो लाख 12 हजार से भरा थैला लूटकर फरार हो गए । बताया गया कि दोनों अपराधी 25 से 30 साल के उम्र के थे, और नकाब में थे ।

वहीं दूसरी ओर भुक्तभोगी की मानें तो अनंत लाल साहु पेटीएम पैमेंट बैंक के साथ एयरटेल पेमेंट बैंक का संचालन सीएसपी के रुप में करता था, और कुछ गांव में लोगों को भुगतान किया करता था। भुक्तभोगी के अनुसार दोनों अपराधी पैदल आएं थे, और घटना को अंजाम देकर फरार हुए। घटना की जानकारी मिलने के बाद निमियाघाट थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची, और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां