बांध टूटने के कारण मलबे में दबे 4 बच्चे, 2 की हुई मौत
महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ भीषण हादसा
मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल रायगढ़ जिले के उरण तालुका के धुतुम गांव में एक बांध के टूट जाने के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई है। सोमवार को पुलिस ने इस बाबत जानकारी साझा की। पुलिस ने कहा कि संरचना के ध्वस्त होने के बाद 4 बच्चे फंस गए थे। वहीं मलबे में दबे होने के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई। आगे और जानकारी साझा करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे 2 अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज गया।
रायगढ़ में बांध के टूटने से 2 बच्चों की मौत
उरान तालुका के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सतीश निकम ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया धुतुम गांव में उरान के करीब बांध के टूट जाने के कारण 4 बच्चे उसमें फंस गए थे। दो बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस दौरान दो अन्य बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत मलबे में दब जाने के कारण हुई है। इस घटना के बाद प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच की जा रही है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां