अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का 14वां भारतीय सम्मेलन आज से हावड़ा में शुरू

अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का 14वां भारतीय सम्मेलन आज से हावड़ा में शुरू

नई दिल्ली/कोलकाता। वकीलों के अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का तीन दिवसीय 14वां अखिल भारतीय सम्मेलन आज, गुरुवार को हावड़ा में शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस दीपक गुप्ता ने किया।

हावड़ा के सरत सदन में शुरू हुए इस सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत संविधान के प्रस्तावना को बचाने की है। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान के प्रस्तावना को खत्म करना चाहती है। जस्टिस दीपक गुप्ता ने देशभर से आए वकील प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वो संविधान के प्रस्तावना को पढ़ें और उसको बचाने के लिए आगे आएं।

इस मौके पर आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अशोक कुमार गांगुली ने कहा कि जिस तरह के हमले हमारे लोकतंत्र पर हो रहे हैं, उसके खिलाफ वकीलों को आगे आने की जरूरत है।

इस मौके "न्यायपालिका और लोकतंत्र" विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायपालिका अपने कर्तव्य से विमुख हो गई है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में वकीलों के सामने बड़ी चुनौती है और उस चुनौती का सामना करने के लिए उन्हें आगे आना होगा।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कनाडा : मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में कनाडा : मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में
ओटावा । कनाडा में हुए संघीय चुनावों में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी ने लगातार चौथी बार...
सीआईएससीई  बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को डिजिलॉकर पर कैसे चेक कर सकेंगे? 
पाकिस्तानी का समर्थन करना पड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा
जस्टिस बीआर गवई मूल रूप से महाराष्ट्र के अमरावती  के रहने वाले 
 सेना को दी खुली छूट, कार्रवाई का टाइम और टारगेट तय करें:पीएम मोदी
 आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना