राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस मनाया, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
On
झाँसी। डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ क़े तत्वावधान में स्वाभिमान दिवस मनाया गया जिसमें एससी/एसटी एक्ट को आम जनता तक सरल भाषा में पहुंचने के लिए राष्ट्रीय संयोजक बी. एम. सिंह के आह्वान पर संगठन के राष्ट्रीय सह संयोजक (अत्याचार निवारण) एड.संतोष कुमार दोहरे द्वारा हैंड बिल जारी किया गया और 2 अप्रैल 2018 को मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रभान आदिम राष्ट्रीय सह संयोजक (निधि प्रभारी),एवं अध्यक्षता जिला संयोजक एड.पी डी वर्मा ने की। इस मौके पर अरविंद कुमार (रविंद्र नगरा) एन.पी.सिंह, जुगल किशोर वर्मा, कैलाश चंद्र अहिरवार, राम प्रकाश मामू, राजेश सिंह, योगेंद्र कुमार, सुनीता केसरी, रमेश चंद्र अहिरवार, पन्नालाल वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, दीपक निम, सन्तोष राज वर्मा, संजीव कुमार जाटव, प्रिंस, विशाल बांगर निक्की जाटव,पप्पू राम सहाय, महीपत झा, विनोद कुमार, बी. आर.निषाद पत्रकार (बट्टा गुरू) मौजूद रहे। आभार अभिषेक आदिम ने व्यक्त किया।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 21:25:12
जौनपुर। लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।...
टिप्पणियां