अगले 05 वर्षों में पूर्णिया को रेल मानचित्र पर स्थापित करना मेरा लक्ष्य:संतोष कुशवाहा
पूर्णिया ।पूर्णिया सतत प्रगति पथ पर अग्रसर है,चाहे वह रेल हो या सड़क या हवाई क्षेत्र।सड़कों के मामले में हमारी स्थिति बेहतर हुई है तो रेल सुविधाओं में भी इज़ाफ़ा हो रहा है।वह दिन दूर नही जब पूर्णिया से हवाई सेवा की भी शुरुआत 2025 तक हो जाएगी। उम्मीद करता हूँ कि एनडीए की डबल इंजन सरकार में पूर्णिया वासियों की एक-एक उम्मीदें पूरी होगी। मैं शुक्रगुज़ार हूँ प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी और रेल बोर्ड के अध्यक्ष की, जिन्होंने हाल के दिनों में मेरी कई मांगो को पूरा करने का काम किया है लेकिन, जनहित ही नही रेल हित मे भी कई ऐसी मांगे हैं जो अभी अधूरी है।आने वाले 05 वर्षों में हमने ठाना है कि पूर्णिया को रेल मानचित्र पर स्थापित करना है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को बेलौरी में 44 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले रेलवे ओवरब्रिज के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही।
कुशवाहा ने कहा कि रेल बोर्ड में ट्रेन के विस्तार से जुड़ा हमारा दो प्रस्ताव विचाराधीन है।एक कटिहार -पटना इंटरसिटी और दूसरा आम्रपाली एक्सप्रेस का जोगबनी तक विस्तारीकरण। उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक यह मांग भी पूरी हो जाएगी।हमारा जलालगढ़-किशनगंज रेल परियोजना भी अधर में है।इसी प्रकार पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट की जरूरत है ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन हो सके। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।
कुशवाहा ने कहा कि मुझे यह स्वीकारने में कोई हिचक नही कि पूर्णिया को जो रेल -सुविधा मिलनी चाहिए वह कतिपय कारणों से नही मिल पाई है।आने वाले दिनों में हमारी कोशिश होगी कि पूर्णिया -बनमनखी -मधेपुरा के रास्ते दिल्ली के लिए ट्रेन-सुविधा उपलब्ध हो।हम तो चाहेंगे कि सीमांचल एक्सप्रेस को भाया पूर्णिया कोर्ट -मधेपुरा परिचालित किया जाय क्योंकि कटिहार से कई ट्रेनें दिल्ली के लिए जाती है।अन्यथा किसी राजधानी एक्सप्रेस को ही पूर्णिया-मधेपुरा के रास्ते चलाया जाए।
टिप्पणियां