मुस्लिम लड़कियों का साजिशन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन
मुसलमान आधी रोटी खाएं लेकिन अपने बच्चों तालीम ज़रूर दिलाएं : अहसन मियां
On
बरेली- जसोली स्थित मदरसा रहमानिया नूरिया में दस्तार बंदी का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन व टीटीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने सभी मुसलमानो से आह्वान करते हुए कहा की भले ही आधी रोटी खाएं लेकिन अपने बच्चों की तालीम(शिक्षा) ज़रूर दिलाए। जो बच्चे मदरसों में पढ़ रहे है वो समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए आधुनिक शिक्षा भी हासिल करे। और जो बच्चें कॉन्वेंट स्कूल में तालीम ले रहे है। वो कुरान के साथ-साथ मजहबी तालीम हासिल करे। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मुफ्ती अहसन मियां ने हाल फिलहाल में मुस्लिम लड़कियां द्वारा गैर मज़हब में शादी करने पर फिक्र ज़ाहिर करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत मुसलामानों की लड़कियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
इसके लिए मुसलमानो को अपनी बहन-बेटियों पर कड़ी निगाह रखनी होगी। बेटियों को दीन सिखाए। बचपन से ही मां बाप अच्छे बुरे की पहचान कराए। निकाह में देरी न करे जैसे ही बालिग हो उनका अच्छा रिश्ता देखकर शादी कर दे। बेटियों के गलत कदम उठाने की एक बड़ी वजह निकाह में देरी के साथ साथ शादियों में फिजूलखर्ची और गैर शरई रस्में है। बच्चियों पर बाप,भाई अगर कड़ी निगाह रखें और उनकी अच्छी परवरिश करे तो वो बहकने से बच सकती है। गैरों के चुंगल से अपनी बेटियों को बचाने के लिए मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों को भी आगे आना होगा।
आगे कहा कि बच्चों के हाथो में कानून-ए-शरीयत दे। ताकि वो अपने मज़हब के कानून को सही तरह से समझ सके। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां,जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां,आला हज़रत ट्रस्ट के मोहतिशिम मियां, अल्हाज़ मोहसिन हसन खान के यहां पहुंचने पर मदरसा संचालक अफजाल कुरैशी,नासिर कुरैशी,मदरसा शिक्षक मौलाना सिकंदर रज़ा,मौलाना महफूज़ आलम ने फूलों से इस्तकबाल किया। आखिर में फातिहा व खुसूसी दुआ हुई। इस मौके पर हाजी जाकिर हुसैन, शाहिद नूरी, औरंगजेब नूरी, मंजूर रज़ा, उवैस खान, साकिब अली, आरिफ कुरैशी, नावेद खान, हाजी शकील नूरी, साकिब खान, मिक्की कुरैशी, शकील अहमद, मुल्तज़म, अदनान आदि लोग शामिल रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
निधि बनी एक दिन डीएम तो गोल्डी ने संभाला एक दिन के लिये एसपी का पद
08 Oct 2024 16:48:25
महराजगंज, मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान तथा...
टिप्पणियां