चार माह पहले ब्याही विवाहिता की हत्या

चार माह पहले ब्याही विवाहिता की हत्या

अररिया। महज चार माह पहले ब्याही गई विवाहिता की पति सहित ससुराल वालों ने गला में रस्सी से दबाकर हत्या कर दी।घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के चौरा परवाहा गांव की है।सूचना के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को पुलिस ने सौंप दी है।हालांकि मामले में देर शाम तक परिजनों की ओर से थाना में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।युवती के गले में रस्सी के निशान के साथ पूरे शरीर में मारपीट के निशान और एक अंगुली कटा हुआ है।घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं।

घटना को लेकर मृतका 22 वर्षीया रेशमी परवीन के भाई मो.निजाम और मो.शाहनवाज ने बताया कि चार माह पहले ही बहन की शादी चौरा परवाहा के रेशमी पासवान से हुई थी।मुस्लिम रीति रिवाजों के अनुसार शादी काफी धूमधाम से की गई थी।मृतका का मायके नरपतगंज के डुमरिया शेख टोला वार्ड संख्या 15 है।उन्होंने बताया कि बहनोई और उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही उनकी बहन को प्रताड़ित करता था।

बीते शुक्रवार के शाम को उनका बहनोई सनाउल्लाह डुमरिया ससुराल आया था,जबकि उनकी बहन फारबिसगंज चौरा परवाहा ससुराल में ही थी।बहनोई घर पर आने के साथ ही मोबाइल के लिए 10 हजार रूपये को मांग करने लगा।पैसे की अनुपलब्धता को लेकर तत्काल उन्हें एक हजार रूपये देकर विदा किया गया।जिस पर वे गुस्सा गए थे और धमकी दी थी कि पैसे नहीं दिए न।बहन को ही मार देंगे और बहस के बाद वह वहां से रवाना हो गया।ढाई बजे के करीब उनके बहनोई ने फोन करके जानकारी दी कि रेशमी परवीन सो गई है।वह मर चुकी है।जिसके बाद सुबह बहन के ससुराल आने पर घर के सभी सदस्य गायब मिले और उनकी बहन का शव मिला।

बहन के गले में रस्सी के निशान के साथ साथ शरीर में मारपीट के निशान और एक अंगुली के कटे होने की बात परिजनों ने की।मृतका के भाई और जीजा शाहनवाज ने पति सनाउल्लाह पर गला घोटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।परिजनों ने पति समेत ससुराल के आधे दर्जन लोगों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।

मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि देर शाम तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी  मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी 
फिरोजाबाद, । थाना नगला खंगर पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया...
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान 17 काे
केजरीवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में हुई मौत पर जताया दुख
अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल तोड़ते हुए तालाब में घुसी, आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने स्वामी अधोक्षजानन्द से लिया आशीर्वाद
महाशिवरात्रि को महाकुम्भ का आखिरी स्नान
इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर आर. मनिका वासगाम (91 वर्ष) का निधन