नगर निगम द्वारा खत्ताघर की जमीनपर किये जा रहे निर्माण कार्य कराये जाने का किया विरोध
फिरोजाबाद, जलेसर रोड स्थित खत्ताघर की जमीन पर निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य मे उस समय एक चिकित्सक ने यह कहते हुए व्यवधान पैदा कर दिया कि यह जमीन हमारी है जिससे निर्माण कार्य मे लगे मजदूर हैरत में पड़ गये और उन्होंने काम बन्द कर दिया
जलेसर रोड स्थित खत्ताघर की जमीन पर नगर निगम द्वारा अपने वाहनों को खड़ा करने हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी जानकारी जैसे ही मोहल्ला आर्यनगर पजाबा निवासी डॉ प्रेम यादव को हुई , तो वह मौके पर पहुँच गये। और निर्माण कार्य मे यह कहते हुए व्यवधान पैदा कर दिया। कि यह जमीन हमारी है। और इसके सारे कागजात हमारे पास उपलब्ध है। निगम अवैध रूप से निर्माण कराकर जमीन पर कब्जा कर रहा है।
इस सम्बन्ध में नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा से कई बार फोन पर प्रयास किया गया। परन्तु उन्होंने फोन नही उठाया। इसके अलावा निगम की महापौर कामिनी राठौर से भी जानकारी की गई, तो उन्होंने कहा कि मैरे संज्ञान में नही है। इसकी जानकारी कर दिखवाती हूँ।
टिप्पणियां