मुलायम ने कई हजार रामभक्तों के प्राणों की आहुति ली, वे हैं रामद्रोही-महंत राजूदास

राजधर्म आप निभा नहीं पाएं और आप विपक्ष के लायक भी नहीं बचोगे

जिसको रामजी बुलाएंगे वही अयोध्या जायेगा। आपको रामजी क्यों बुलाएंगे क्योंकि आप रामद्रोही हो इसलिये आपको रामजी नहीं बुलाएंगे–महंत राजूदास

सुल्तानपुर। (तरुणमित्र)हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा वो राम भक्तों को यह कह रहे यह बीजेपी का कार्यक्रम है। कोर्ट के द्वारा निर्णय, राम भक्तों की आहुति, 500 वर्षों के संघर्षों, 76 बार की लड़ाई के बाद 5 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने इसके लिए प्राणों की आहुति दिया। जिसमें आपके पिता ने भी कई हजार राम भक्तों की प्राणों की आहुति ली।  
  उन्होंने कहा कि मुल्ला मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश से मेरा एक सवाल है। राजधर्म आप निभा नहीं पाएं और आप विपक्ष के लायक भी नहीं बचोगे आप अपनी इस मानसिकता में परिवर्तन करो। आप से निवेदन है कि आप कालनेमि वाले रूप का त्याग करो। प्रभु राम सबके हैं। ठीक है इस कार्यक्रम में आप डर से नहीं आ सकते हो क्योंकि आपको डर है कि मुसलमान नाराज हो जायेगा। अब हिंदुस्तान का हिन्दू और मुसलमान जग चुका है। मुसलमान भी चाह रहा था कि इस मामले में पट्टाक्षेप हो जाए क्योंकि आप इस मामले में खूब मजे लेते थे। कुर्सी पर बैठकर और टोपी पहनकर और उनको टोपी पहनाकर जो आनंद लेते थे उसको मोदी ने नंगा कर दिया। उन्होंने कहा पहले तो आपके पिता ने गोली चलवाई फिर आपने विरोध किया। आप कह रहे थे कि न्योता नहीं मिल रहा है हम लोगों को बीजेपी के द्वारा सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है और आज स्थिति यह हो गई कि आपको कहना पड़ रहा है कि जिसको रामजी बुलाएंगे वही जायेगा। तो आपको रामजी क्यों बुलाएंगे क्योंकि आप रामद्रोही हो इसलिये आपको रामजी नहीं बुलाएंगे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां