श्रीराम शोभायात्रा में शामिल हुये सांसद,विधायक
On
देवरिया। राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन लोग अपने घरों पर ध्वज लगाये,भजन कीर्तन करें तथा दीप जलाये इस जागरूकता के लिये रामभक्तो द्वारा शोभा यात्रा सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला प्रभारी भाजपा संतराज यादव के नेतृत्व तथा सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी के संयोक्तव में रुद्रपुर मोड़ से रामजानकी मन्दिर तक पैदल यात्रा निकाली गयी।शोभा यात्रा का शुभारंभ सदर सांसद ने रुद्रपुर मोड़ से राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान का पूजन-आरती उतार कर किया। इस दौरान सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने धर्म और संसारिक नियम के विरुद्ध नहीं जाकर धर्म और नैतिकता का रास्ता चुना ।
अब इस खुशी के मौके पर हमें भी अपनी नैतिकता और श्री राम के दिखाये रास्तों पे ही चलना होगा और हर हालात में राम रहीम की पौराणिक व्यवस्था को बनाये रखना है।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का नाम यू ही नहीं विश्व विख्यात है,उनके भक्तों को भी उनकी ही तरह मर्यादा और सयंम कायम रखना है।शोभा यात्रा के समापन को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण की प्रगति उन्हें रास नहीं आ रही जो सम्प्रदायिकता का चोला पहनें हैं, लेकिन हमें अपने श्री राम तरह मार्यादा में रहना होगा और इस अवसर पर अपने-अपने घर भजन-पूजन कर दीप जला प्रभु राम के विराजमान होने का उत्सव मनाना है।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रीय सदस्यता पर दिया जोर, आयोजित हुई कार्यशाला
14 Oct 2024 17:30:05
हर बूथ से कम से कम 2 सक्रीय सदस्य बनाना अनिवार्यबस्ती - भारतीय जनता पार्टी ने बस्ती में सक्रिय सदस्यता...
टिप्पणियां