ठाकुर राधा रमण लाल की शरण में पहुंची सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी

ठाकुर राधा रमण लाल की शरण में पहुंची सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी

मथुरा। मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की तीसरी बार सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी मंगलवार की सुबह मतगणना के परिणाम घोषित होने से पहले वृंदावन स्थित ठाकुर राधा रमण लाल मंदिर पहुंची। जहां पर उन्होंने ठाकुर राधा रमण लाल की पूजा अर्चना की एवं अपना माथा टेक कर अपनी विजय एवं देश में भाजपा की सरकार बनने की कामना की। वही मंदिर की सेवायत अभिषेक गोस्वामी के सानिध्य में आराध्या ठाकुर राधा रमण लाल जू का पूजन अर्चन किया।

इस दौरान से ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ दर्शकों की फोटो खिंचवाने के लिए होड़ सी लगी रही। इस मौके पर बोलते हुए सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बताया कि पूरे देश भर में एक बार फिर से भगवा झंडा लहराएगा। एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने बताया कि ठाकुर राधा रमण लाल की असीम कृपा से वह भारी बहुमतों से जीत हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद विपक्ष के सारे दावे झूठे साबित होंगे।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां