अधिक से अधिक मामलों का लोक अदालत में कराये /जनपद न्यायाधीश

अधिक से अधिक मामलों का लोक अदालत में कराये /जनपद न्यायाधीश

संत कबीर नगर, 21 फरवरी 2024(सू0वि0)। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिला जज पॉक्सो प्रथम एवं नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।
    बैठक में जिला जज ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में अभी से मामलों को चिन्हित करना शुरू कर दें, तथा दिनांक 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। कलेक्ट्रेट से अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र एवं उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर द्वारा बताया गया कि न्यायालय से प्राप्त हो रहे हैं नोटिसों को पक्षकारों को तमिला करवाया जा रहा है एवं समस्त थानों के पैरोकारों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है।
    इस अवसर पर एआरटीओ पियंवदा सिंह, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द ओझा, जिला बाट माप अधिकारी वीपी वर्मा, ए0आर0ओ0 पूर्ति विभाग सुनीता, आबकारी निरीक्षक, सहायक अभियन्ता विद्युत, उप बनाधिकारी रणधीर सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस  वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल हॉस्टल की छात्रा की आज साेमवार काे अचानक मौत हो...
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 248 अंक लुढ़का