स्मार्ट क्लास का विधायक ने किया शुभारम्भ
On
नवाबगंज, उन्नाव। शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय जनसार स्थित रहमत गंज ब्लॉक नवाबगंज में शिक्षक विधायक राजबहादुर चंदेल ने अपनी विधायक निधि से दो कक्षाओं का स्मार्ट कक्षाओं में परिवर्तित कराया। जिसमे विद्यालय के बच्चे स्क्रीन पर प्रोजेक्ट द्वारा पढ़ाई करेंगे जो कि इस तरह की कक्षाओं व प्रोजेक्टर द्वारा स्क्रीन पर पढ़ाई सिर्फ प्राइवेट बड़े स्कूलों में होती थी पर अब गांव के सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी स्मार्ट कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसी क्रम में एक कक्ष का शुभारंभ विद्यायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने किया वही दूसरे स्मार्ट कक्ष का शुभारंभ मोहान विद्यायक ब्रजेश रावत किया। विद्यायक ब्रजेश रावत ने अपने सम्बोधन में कहा गांव में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में ज्यादा रुचि नही दिखातेऐसे में अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने का निवेदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्यदेव सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रति निधि अजगैन रेशू तिवारी कुशुम्भी प्रधान मनोज भौली प्रधान प्रति निधि दीपू सिंह जनसार प्रधान पवन शर्मा जनसार पूर्व प्रधान प्रत्तिनिधि पप्पू त्रिपाठी जनसार पूर्व प्रधान श्री राम गुप्ता शिक्षक कुलदीप सिंह बंसराज सिच्छिका पूनम गुप्ता पूर्व बी एस ए व बी आर सी विनय त्रिपाठी भी कार्यक्रम में रहे आयोजक सत्यदेव सिंह ने सभी का माल्या अर्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसी क्रम में कार्यक्रम में आये सभी पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम आये सभी लोगो का सत्यदेव सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त किया।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Feb 2025 13:32:31
वर्ष 2022 में आई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप रही। आमिर को इस बात से बहुत दुःख...
टिप्पणियां