राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गांव की समस्या गांव में समाधान का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम वर्षगांठ का आयोजन
On
सीतापुर। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू द्वारा विकास भवन परिसर में ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव की समस्या गांव में समाधान का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम वर्षगांठ का आयोजन किया गया, जिसमें उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं का अवलोकन कर प्रशंसा भी की।
तत्पश्चात विकास भवन सभागार में गांव की समस्या गांव में समाधान का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधानों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम वर्षगांठ पर कहा कि हमारी सरकार गरीबों व वंचितों की सरकार है जो गरीबों के लाभ के लिये निरन्तर कार्य रही है। पूर्व की सरकारें गरीबों व वंचितों के लिये कोई भी लाभ का कार्य नही करती थी, हमारी सरकार गरीबों को लाभ देने के लिये जनता के द्वार तक पहुंची है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि जन चौपाल के कार्यक्रम का एक वर्ष पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति है कि सरकार जनता के द्वार तक पहुंचे ताकि जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, डी0सी0 मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
Tags: sitapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 11:36:26
मिर्जापुर। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास...
टिप्पणियां