
महोबा। महोबा (massive plantation) में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने केंद्रीय विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण (massive plantation) कार्यक्रम की शुरुआत की । मंत्री ने पीपल का पौधा लगाया। इस दौरान सूखा ग्रस्त महोबा में ग्रामीणों और बच्चों के साथ प्रतिभाग करते हुए समूचे जनपद में वृक्षारोपण को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद तमाम बच्चे तेज धूप से बचने के लिए छात्रों का प्रयोग करते देखे गए बच्चों के बैठने के लिए व्यापक इंतजाम न होने के कारण गर्मी से जूझने स्कूली बच्चे खासे परेशान दिखे।
राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा, “अच्छे वातावरण के लिए वन का होना आवश्यक है। पौधे हमारे जीवन को ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनकी रक्षा करनी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यालय के विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। वहां छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे धूप की तपिश से परेशान दिखे। उन्होंने कहा, ” महोबा जैसे घने आबादी वाले शहर में वायु प्रदूषण के रोकथाम में इसकी अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने लोगों से अधिक स्थलों पर वृक्षारोपण करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “अपने अपने पूर्वजों को नाम देते हुए वृक्ष लगाए और उनका संरक्षण करें। उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य सरकार ने रखा है, जिसके पहले चरण में 25 करोड़ वृक्ष लगाए जाने है ऐसे में महोबा जिले को सूखे से उबारने के लिए प्रदेश सरकार ने वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम के तहत 45 लाख वृक्षरोपित करने का लक्ष्य महोबा में रखा गया है, जिसके तहत आज केंद्रीय विद्यालय में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने वन महोत्सव गोष्ठी को संबोधित किया।