कवरेज करने गये पत्रकारों को खनन माफिया ने पीटा
अपर एसपी ने दिया जांच का आदेश
बांदा। खनन माफिया पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने पर उतारू हो गये हैं। बीती 29 फरवरी को दोपहर बाद गिरवां थाना क्षेत्र के बरियारी गांव पत्रकार कवरेज के लिए गये थे और गांव के बाहर एक होटल से निकलकर पेड़ के नीचे खड़े होकर पान खा रहे थे इसी दौरान बालू खदान से ठेकेदार संजू गुप्ता के कुछ गुर्गे शैलेन्द्र यादव आदि आये और बिना किसी वजह गाली-गलोज व मारपीट करने लगे साथ ही कैमरे और मोबाइल छीन लिए। छीना छपटी के दौरान पत्रकार मनोज गुप्ता के गले का माला तोड़ दिया जिसमे कई मनके सोने के थे वह जमीन पर गिर गये। नीचे गिरे दो मनके शैलेन्द्र ने उठाकर जेब मे रख लिए।
पेड़ के नीचे खड़ी बाइकों को पंचर कर दिया तथा खदान की ओर जबरन ले जाने लगे कुछ दूर पहुंचने के बाद कहा कि बालू खदान की फोटो खींचने आए हो इसलिए सभी को गोली से उड़ा देंगे और बालू मे दबाकर लाश गायब कर देंगे। पत्रकारों ने थाना प्रभारी गिरवां से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नही हुआ इसके पश्चात पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी नरैनी और डायल-112 को जानकारी दी। इसके पश्चात डायल-112 पुलिस और चौकी इंचार्ज खत्री पहाड़ मौके पर पहुंचे और खदान जाकर लूटा हुआ मोबाइल, कैमरा तथा चैनल की माइक आईडी सहित अन्य सामान बरामद कर वापस कराया। वहां से वापस आकर बड़ी संख्या मे पत्रकारों ने अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होने कहा कि पत्रकारों के साथ मारपीट की जानकारी मिली है इस पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां