बाइक की ठोकर से अधेड़ हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

बाइक की ठोकर से अधेड़ हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

(समस्तीपुर)। थाना क्षेत्र के बोचहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में बाइक के ठोकर से एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक अधेड़ की पहचान  परमानंद राय (50) पिता चंद्रदीप राय के रूप में हुई है। चर्चा है की परमानंद राय को शौचालय जाने के दौरान बाइक ने ठोकर मार दिया। जिसके बाद घायल अवस्था में परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद गांव के लोग भी सदमे में हैं। मौके पर दारोगा अमानुल्लाह खान,पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।
 
 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां