महानगर अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी को साथ लेकर रामनगर में डोर टू डोर कर मांगे वोट
रुड़की (देशराज पाल)। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी और महानगर के पूर्व अध्यक्ष कलीम खान ने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी को साथ लेकर रामनगर में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सर्वसमाज का हित समझती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवा को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच बेजा है। अब आपको ही इन्हें भारी मत देकर सांसद बनना है।
बृहस्पतिवार दोपहर बाद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी और पूर्व अध्यक्ष कलीम खान ने दर्जनों से ज्यादा कार्यकर्ताओं और महिला नेत्री को साथ लेकर प्रत्याशी के साथ रामनगर में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। इस मौके पर प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने लोगों को कांग्रेस के प्रति वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करें ताकि उनका बेटा भाई सांसद बन उनके सुख-दुख में साथ खड़ा हो सके। यह जनसंपर्क अभियान रामनगर द्वार से शुरू हुआ और पूरे रामनगर में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ वोट मांगे। इसके बाद यहां से होते हुए गणेशपुर पहुंचे और गणेशपुर में घर-घर जाकर वोट मांगे तो वही गीतांजलि विहार में भी जनसंपर्क कर वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान सुधीर शांडिल्य, श्रवण गोस्वामी, डॉक्टर राकेश गौड़, भूषण त्यागी, दीपक वर्मा, आशीष चौधरी, सुशील कश्यप, हिना खातून, यासमीन, प्रेम सागरपुरी, गुलशनवर, विकास नेगी, हिमांशु चौधरी, अजय चौधरी, मुनेश त्यागी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता और महिला नेत्री शामिल रही।
टिप्पणियां