मेंहदावल बी.डी.ओ. कर रहे है मनमानी, पद का कर रहे दुरुपयोग -धन उगाही से प्रधानो व कर्मचारियों का है बुरा हाल
संत कबीर नगर मेहदावल ,जनपद के विकासखंड मेहदावल बी.डी.ओ. पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप ग्राम प्रधानों ने लगाया है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि कुछ ही गिने चुने ग्राम प्रधानों का काम हो रहा है। विकासखंड मेहदावल में दस से बारह प्रधानों का दबदबा कायम है जिससे अन्य और ग्राम के प्रधान परेशान और आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। जिस तरह से मेहदावल विकासखंड के ग्राम प्रधान बीडीओ का शिकार हो रहे हैं। आने वाले समय में मेंहदावल खंड विकास अधिकारी को प्रधानो का भारी आक्रोश का सामना कर पड़ सकता है, और मेहदावल विकासखंड के अधिकारी के खिलाफ आंदोलन हो सकता है। वहीं कुछ ग्राम प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि जिस तरह से खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चैहान भ्रष्टाचार का माहौल बनाया है आने वाले समय में मेहदावल विकासखंड के सभी गांवों का विकास हो पाना संभव होता नहीं दिख रहा है। जिस तरह से महज कुछ ही प्रधानों द्वारा फाइल स्वीकृत कर लिया जाता है और कमीशन देकर दस से बारह ही गांव में काम कर लिया जाता है और उसका भुगतान कर दिया जाता है। बाकी बचे गांव का भुगतान नहीं हो पता है जिससे गांव का विकास रुक जाता है। वहीं कुछ ग्राम प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि खंड विकास अधिकारी अगर अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं तो हम सभी ग्राम प्रधान जिलाधिकारी महोदय से मिलकर ज्ञापन देंगे और बीडीओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगें। जिलाधिकारी , द्वारा अगर कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हम सभी ग्राम प्रधान जल्द ही धरने पर बैठगें। और आर पार की लड़ाई होगी।
टिप्पणियां