वन ब्लॉक वन उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक आयोजित
On
बिजनौर - जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में वन ब्लॉक वन उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के आवश्यक है कि ग्रामों में उत्पादित होने वाली सामग्री को चिन्हित कर उनको विदुर ब्रांड के आकर्षक पैकिंग के साथ बाजार में उतारा जाए ताकि उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने ब्लॉकों के उत्पदकों से सम्पर्क स्थापित कर, उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुविधा उपलब्ध कराएं तथा ग्राम स्तर पर उत्पादित होने वाली सामग्री का वाजिब दाम उपलब्ध कराने के लिए उनको गुणवत्ता और बाजार की मांग के अनुसार तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए ब्लॉक स्तरीय उत्पादों को गुणवत्तापरक उत्पादित करने के लिए कंपनियों से सम्पर्क स्थापित कर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कराएं।
उन्होंने कहा कि समृद्ध ग्राम से समृद्ध ब्लॉक बनेगा और समृद्ध ब्लॉक से समृद्ध प्रदेश बनेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामों को स्मार्ट व ग्लोबल ग्राम बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका अदा करेंइस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, महा प्रबंधक उद्योग अमित कुमार, उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, डीसी एनआरएलएम वीरेंद्र यादव, जिला कृषि अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे
Tags: Bijnor
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
सशक्त और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में हम बढ़ रहे आगे : मुख्यमंत्री साय
26 Jan 2025 13:32:30
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ देश का तिरंगा लहरा रहा है।...
टिप्पणियां