सभी मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अनेक कार्यक्रम का आयोजन
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव गांव शहर शहर के घरों के छतों पर पताका फहरा रहा है
उतरौला (बलरामपुर )। अयोध्या में 22जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उतरौला बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का उत्साह दिखाई दे रहा है। लोगों ने अपने अपने घरों के छतो पर पताका लगना शुरू कर दिया है। कस्बे में स्थित मंदिर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुःखहरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नगर के दुःखहरण नाथ मंदिर पर सुबह 9 बजे से सुन्दर कांड का पाठ पश्चात रामाधुन जो 1 बजे तक चलेगा, उसके उसके बाद आरती और प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सुनियोजित किया गया है। शाम लगभग 7 बजे से देवाधिदेव महादेव का दिव्य श्रृंगार और आरती का कार्यक्रम होगा और साथ ही साथ दीपोत्सव पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी के साथ दुःखहरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी का कहना है कि उतरौला नगर सहित सभी आस पास के क्षेत्रों में सनातन प्रेमी बंधु तथा माताएं,बहिने तथा बच्चे सभी उक्त कार्यक्रम मे पूर्ण रुप से आस्था के साथ सम्मलित हो,और श्री राम चन्द्र का आशीर्वाद प्राप्त करें।
टिप्पणियां