
नैनीताल। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सहित नैनीताल नगर के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही अपने पदों से त्याग पत्र दे दिया है। इसके बाद नए तरह की राजनीति करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी में इसकी स्थापना से जुड़े कार्यकर्ता बाहर हो गए हैं और गत विधानसभा चुनाव के दौरान आए और चुनाव लड़े हेम आर्य स्थानीय स्तर पर सबसे बड़े नेता हो गए हैं।
इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पार्टी के पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा करते हुए पार्टी के तथाकथित जिले और प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को पद दिये जा रहे है, जिनका ना पार्टी की रीति-नीति से मतलब है, ना पार्टी की विचारधारा से। ना कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि रही है, ना कोई समाज के लिए योगदान। जिन लोगों ने इस पार्टी को खड़ा करने में संघर्ष किया है, उनकी उपेक्षा करके पूरे उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को समाप्त करने की साजिशें रची जा रही है, जिसकी परिणति स्वरूप आज समूचे उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी गर्त में चली जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा नगर एवं विधानसभा की नई कार्यकारिणी घोषित की गई थी। आज गुरुवार को नगर इकाई के चुनाव पर चर्चा के लिए नैनीताल क्लब में बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें जिला प्रभारी शिशुपाल रावत को आना है।