समय रहते मोटापे को करें कंट्रोल, वेट लॉस जर्नी को बनाये पॉजिटिव
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। समय रहते मोटापे को कंट्रोल न किया जाए, तो आपकी बॉडी शेप के साथ-साथ आपकी सेहत भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। अगर आप अपने शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको इस नेचुरल ड्रिंक को रेगुलरली कंज्यूम करना चाहिए। आपको बता दें कि गर्म पानी में नींबू मिक्स करके पीने से आप अपनी वेट लॉस जर्नी को काफी हद तक आसान बना सकते हैं।
कैसे बनाएं वेट लॉस ड्रिंक?
वेट लॉस ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले आपको पैन में एक गिलास पानी को गर्म करना है। अब इस गर्म पानी में नींबू का रस मिला लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको हर रोज सुबह-सुबह इस नेचुरल वेट लॉस ड्रिंक का सेवन करना है। आपको कुछ ही हफ्तों के अंदर पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
बूस्ट करे मेटाबॉलिज्म
गर्म पानी और नींबू का मिक्सचर आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकता है। यही वजह है कि इस ड्रिंक को वेट लॉस के लिए फायदेमंद माना जाता है। नींबू वाला पानी पीकर आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करेगा जिससे आप ओवरईटिंग करने से बच जाएंगे। इसके अलावा अगर आप दिन भर एनर्जेटिक फील करना चाहते हैं तो इस ड्रिंक को पीकर अपने दिन की शुरुआत कीजिए।
सेहत के लिए वरदान
नींबू वाले पानी को पीने से आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं। इसके अलावा इस नेचुरल ड्रिंक की मदद से आपकी गट हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव किया जा सकता है। पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी नींबू वाला पानी पिया जा सकता है। इतना ही नहीं इस ड्रिंक को पीकर शरीर में पानी की कमी को पैदा होने से रोका जा सकता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Tags: motapa. waite loss
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
20 Jan 2025 23:46:05
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
टिप्पणियां