गोपालगंज में व्यापक पैमाने पर शराब जब्ती
By Bihar
On
गोपालगंज/गोपालगंज जिले में शराब बरामदगी को लेकर यहां की पुलिस सुर्खियां बटोर रही है तथा इसे महकमा उपलब्धि भी गिना रहा है. गोपालगंज जिले के सबसे पूर्वी इलाके बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की बात हो या पश्चिमी क्षेत्र कुचायकोट थाना क्षेत्र की या फिर उतरी इलाके जादोपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके की बात हो,उन तमाम इलाकों से कभी ट्रक पर,कभी नाव पर,कभी टेम्पू पर,कभी बाइक पर भारी मात्रा में शराब बरामदगी का मामला प्रकाश में आता रहा है और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. शराब पी कर गिरफ्तार होने वालों की रोज लम्बी फेहरिस्त होती है. शराब पी कर मरने वालों, आंख से अंधा होने वालों की भी एक फेहरिस्त है.शराब बंदी को मकाम तक पहुंचाने में जिले के आला अधिकारी काफी संवेदनशील रहते हैं पर एक अहम् सवाल यह है कि जब पुलिस और उत्पाद विभाग इतना हीं सक्रिय है तो गोपालगंज जिले की सीमा में इस तरह व्यापक पैमाने पर शराब का मिलना और ज़ब्त हो जाना यहां शराब के फलते फुलते कारोबार की पुष्टि नहीं करता! जगह जगह पुलिस चौकियों का खुलना और फिर भी गोपालगंज की सीमा में शराब का पकड़ा जाना यह तो अपने आप में एक बड़ा यक्ष प्रश्न है. पुलिस की सफलता और कामयाबी तो तब कहीं जाती जब शराब का परिंदा गोपालगंज सीमा क्षेत्र में पंख न फड़फड़ाता. गोपालगंज की सीमा रेखा में शराब का बरामद होना क्या यहां की पुलिस और उत्पाद विभाग की नाकामी को नहीं दर्शाता. बिहार के लोग अभी भूले भी नहीं होंगे,जब मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिस इलाके में शराब पकड़ी जायेगी वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी पर सब क्या हो रहा है. नाव और नाविक की रफ्तार तेज नहीं होती फिर भी नाव के जरिए शराब का कारोबार हो रहा है. शराब बिकती नहीं तो शराबी गिरफतार कैसे हो रहे हैं. ये सारी बातें अटपटी बनती जा रहीं हैं और शराबबंदी की पुरी तरह हाय तौबा है. एक एक्सपेरिमेंट यह भी होना चाहिए था कि जिस इलाके में शराब बरामद होती, वहां के अधिकारी नपते तो मजाल कि उस क्षेत्र में शराब नजर आती,पर यह सब एक थोथी कार्रवाई और अपनी अपनी उपलब्धियों को गिनाने की होड़ है.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
प्रधानमंत्री मोदी से असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा ने की मुलाकात
02 Dec 2024 16:34:53
नई दिल्ली। असम केहिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें...
टिप्पणियां