घटतौली की शिकायत करने बाले कोटेदार पुत्र को पढ़ा महंगा
कोटेदार बोलीं धांधली छिपाने के लिये पूर्ति बिभाग अधिकारी ने कराई एफआईआर
On
गीलें और खराब खाद्यान की कोटेदार ने शासन और प्रशासन की थी शिकायत
उरई/जालौन - स्वतन्त्रा सेनानी की धर्म पत्त्नी व कोटेदार सरस्वती देवी निवासी घटिया बाले महावीर मन्दिर के पास उरई ने पूर्ति बिभाग के अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाये और कहा।खराब राशन व गीला चावल दुकान पर दिया गया था।जिसकी शिकायत शासन व प्रशासन से की थी उक्त शिकायत को लेकर पूर्ति अधिकारी नाराज रहते है।इसी एबज में पूर्ति अधिकारी ने एफआईआर की है ।स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रामपाल मौर्य की धर्मपत्नी सरस्वती देवी ने राष्ट्रपति को भेजा और पत्र के माध्यम से अवगत कराया । जिला पूर्ति अधिकारी अपनी धांधली छिपाने के लिए मेरे पुत्र मुकेश मौर्य के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कराया।
जनवरी महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश के दिन औचक निरीक्षक किया जो नियम विरुद्ध है। कोटेदार पुत्र मुकेश मौर्य ने बताया जिस शिकायत करता को आधार बनाया गया वह भी गलत है ।शिकायत करता जो राशन लेने आती है उसका अँगूठा ई पॉश मशीन में स्क्रीन नही हो रहा है।उसके पास मोइबल फोन भी नही है जिससे ओटीपी के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जा सके।। मुकेश मौर्य बर्ष2022 से लगातार घटतौली की शिकायत व भीगे चावल गेहूं चना एवं गोदाम से राशन कम मात्रा में उपलब्ध कराने की शिकायत शासन व प्रशासन को अवगत कराता आ रहा है।अपने रास छिपाने के लिये जिलापूर्ति अधिकारी ने जिलाधिकारी को भृमित किया। और आनन फानन मेरी माता जी कोटेदार सरस्वती देवी के बिरुद्ध फर्जी आईपीसी एक्ट 3/7 की कार्यवाई की।
ई पॉश मशीन ,स्टॉक रजिस्टर आदि सभी सम्बधित दस्तावेज निरीक्षण करने आई टीम उठाकर अपने कब्जे में ले गईं है कोटेदार को बिभाग द्वारा एक भी नोटिस व सूचना नही दी गई । जब जिला प्रशासन व शासन ने नही सुनी तो पीड़ित कोटेदार ने कोर्ट का सहारा लिया । मुकेश मौर्य का कहना है जब कोर्ट ने बिभाग को नोटिस भेजे।जिससे विभागीय अधिकारी नाराज हो गए । बिभाग ने दबाब बनाने के लिए यह कार्यबाही की ।कोटेदार ने चेतावनी दी है ऐसी कार्यवायी से कोटेदार डरने बाला नही है।यह मेरे साथ पहली बार नही हुआ यह दूसरी बार मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया।कार्यवाही तभी होती है जब बिभाग के काले कारनामो की शिकायत एवं सत्य को उजागर करने की बात आती है।
Tags: Jalaun
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर
14 Oct 2024 16:27:25
पटना, 14 अक्टूबर। मुम्बई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या...
टिप्पणियां