हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निकला कलश यात्रा
बस्ती - शहर के बेलवाडांडी स्थित हनुमान मंदिर स्थल से गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। गुरुवार को निकली कलश यात्रा में काफी श्रद्धालुओं की भागीदारी रही। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 24 जनवरी तक जारी रहेगा।
बेलवाडांडी मंदिर भवन जर्जर होने के चले नव निर्माण का निर्णय लिया गया। पंकज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रितिकेश सहाय, मुकेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव आदि ने योजना बनाया। 26 जनवरी 2023 से मंदिर का नव निर्माण कार्य शुरू हुआ और अब पूरी तरह से बनकर तैयार है।
22 जनवरी को अन्नाधिवास व प्राण प्रतिष्ठा, 23 जनवरी को सामूहिक रूद्राभिषेक एवं पूजन तथा 24 जनवरी को पूर्णाहुति, महाआरती व पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन शाम चार बजे से भजन, मंगलगान, आरती व जागरण का कार्यक्रम चल रहा है। पुरोहित जय प्रकाश उपाध्याय के साथ ही जयप्रकाश शास्त्री, संजय शुक्ला, शिव ओम मिश्रा, सुनील पांडेय, अजय एमएमतिवारी, विशाल मिश्र, विष्णु प्रकाश चतुर्वेदी, ब्राह्मणों के द्वारा नेतृत्व में संजय शुक्ल ने कलश यात्रा का नेतृत्व किया। सभासद जगदीप श्रीवास्तव, पूर्व सभासद पूनम श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, रामप्रकाश गुप्ता, दद्दुल श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव, यशु श्रीवास्तव, धर्मनाथ श्रीवास्तव, रितिकेश सहाय, प्रेमचंद सहाय, राजेश श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय सहित काफी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही।
टिप्पणियां