
नोखा( रोहतास) पंचायत में पढ़ा लिखा मुखिया हो तो लोगों की समस्याएं भी वही दूर कर सकता है। शिक्षा का महत्व बताते हुए नोखा प्रखंड के हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह का अनूठा प्रयोग कि स्कूल में क्विज प्रतियोगिता करा कर के 3 दिनों के लिए विजेता को मुखिया बनाया। 3 दिनों के लिए मुखिया बने काजल कुमारी ने दिखाया कि किस तरीके से मुखिया को कार्य करनी चाहिए। मुखिया की कार्य प्रणाली किस तरीके से हो इसकी भी लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर हथिनी मध्य विद्यालय में जाकर शिक्षकों की उपस्थिति को देखा। स्कूल कक्ष में जाकर बच्चों से मुलाकात की हथिनी गांव में लोगों ने नल जल योजना के तहत घरों में पानी न पहुंचने और पाइप फटने की भी शिकायत को दूर करने के लिए कहा। वही जनवितरण दुकानदारों की लाभुकों से पूछताछ की कि आप लोगों को राशन मिलता है या नहीं ।
कई लोगों ने कहा कि राशन नहीं दी जाती, कई लोगों ने कहा कि मेरा राशन कार्ड नहीं है और कई लोगों ने कहा कि राशन मिलता तो है लेकिन बहुत ही कम मिलता है। 5 किलो जगह 3 किलो है राशन मिलती है ।जिसको लेकर स्थानीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही। नवी कक्षा की काजल कुमारी मुखिया बनने के बाद गांव में लोगों की समस्याओं को अपनी रजिस्टर पर लिखते हुए समस्याओं को दूर करने का आह्वान किया। मंगलवार को ग्रामीण जनता की समस्याएं भी सुनी। काजल कुमारी ने कहा कि लोगों की समस्याएं हैं लेकिन पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह द्वारा काफी विकास कार्य किया गया है।
सरकारी महकमे की भी जांच दौरान पोल खुली। 3 दिनों के लिए मुखिया काजल कुमारी ने कहा कि राजनीति से कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि मैं अपना कैरियर बनायुगी ।राजनीति में नहीं आना है। निस्वार्थ रूप से 3 दिनों के लिए मुखिया बने काजल कुमारी ने दिखाया कि किस तरीके से स्थानीय जन प्रतिनिधि को एक ईमानदार होना चाहिए और लोगों से सभी समस्याएं सुननी चाहिए ।इस मौके पर उप मुखिया संगीता कुमारी, उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रवि कुमार, मंतोष कुमार ,अनिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।