ज्वार मिनीकिट का किया गया वितरण
On
देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम में चयनित लाभार्थियों को पशु चिकित्सालय बैतालपुर पर ज्वार मिनीकिट का वितरण पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिग्विजय यादव, पशु औषधिक राकेश कुमार भारती एवं पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत लाभान्वित किसान अभिषेक मणि, सुनील कुमार, हरिन्द्र गोंड, कपिल देव यादव सहित अन्य पशु पालकों को जागरूक किया कि पशुओं में हरे चारे का होना अत्यंत आवश्यक है। यदि किसान चाहते हैं कि उनके पशु स्वस्थ्य रहें व उनसे दूध एवं मांस का अधिक उत्पादन मिले तो उनके आहार में वर्ष भर हरे चारे को शामिल करते रहें। मुलायम व स्वादिष्ट होने के साथ – साथ सुपाच्य भी होते हैं।
इसके अतिरिक्त इनमें विभिन्न पौष्टिक तत्व पर्याप्त मात्रा में होते हैं। जिनसे पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है और खेती में काम करने वाले पशुओं की कार्यशक्ति भी बढ़ती है। दाने की अपेक्षा हरे चारे से पौष्टिक तत्व कम खर्च पर मिल सकते हैं। हरे चारे का अभाव में पशुओं का विटामिन ए का मुख्य तत्व केरोटिन काफी मात्रा में मिल जाता है। हरे चारे के अभाव में पशुओं का विटामिन ए प्राप्त नहीं हो सकेगा और इससे दूध उत्पादन में भारी कम आ जाएगी, साथ ही पशु विभिन्न रोगों से भी ग्रस्त हो जायेगा। गाय व भैंस से प्राप्त बच्चे या तो मृत होंगे या वे अंधे हो जायेंगे और अधिक समय तक जीवित भी नहीं रह सकेंगे। इस प्रकार आप देखते हैं कि पशु आहार में हर चारे का होना कितना आवश्यक है।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
11 Dec 2024 23:42:21
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
टिप्पणियां