प्रेस क्लब की नहीं हुई सजावट व सफाई पत्रकारों में आक्रोष
On
सुल्तानपुर - जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों नहीं दिखा प्रेस क्लब नहीं हुई सजावट व रंगाई पुताई जबकि प्रदेश के मुखिया व देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त सरकारी भवनों पर पेट्रोल पंप, ढाबा व प्रतिष्ठानों को साफ स्वच्छ, रंगाई-पुताई करते हुए साज सजावट करने का किए गए ।जिला अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी की लापरवाही तथा उपेक्षा का शिकार हुआ जनपद का प्रेस क्लब। *ना उत्सव ना साज ना सजावट, ना रंगाई-पुताई, और ना ही किसी प्रकार की कोई रोशनी-लाईटिंग की व्यवस्था। आखिर क्यों नहीं पड़ी जिला प्रशासन/जिला सूचना अधिकारी की नजर।प्रेस क्लब का मालिकाना हक व उसकी चाभी सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी के पास रहती है,उसके उपयोग व रखरखाव की जिम्मेदारी उन्ही को बनती है।जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रेस क्लब की उपेक्षा किए जाने से जनपद के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।पत्रकारों ने उक्त लापरवाही की शिकायत प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी से करने का निर्णय लिया है।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
बहराइच: सहायक निदेशक मत्स्य नेतृत्व वाली संयुक्त टीम ने पकड़ी 9.5 कुंतल प्रतिबंधित मंगूर थाई मछ्ली
03 Nov 2024 18:03:23
शिकायतें मिलने पर डीएम ने एडीएफ को छापा मारी करने व कार्रवाई के लिए किया था निर्देशित
टिप्पणियां