संयुक्त सचिव ने लाभार्थियों सौंपी आवासों की चाबी व स्वीकृति पत्र

संयुक्त सचिव ने लाभार्थियों सौंपी आवासों की चाबी व स्वीकृति पत्र

 

बदायूँ। भारत सरकार में जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को विकासखण्ड बिसौली के ग्राम रतनपुर एवं नगर पंचायत इस्लामनगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों से वार्ता की। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया व लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व आवासों की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना यात्रा का उद्देश्य है।

बिसौली के ग्राम रतनपुर एवं नगर पंचायत इस्लामनगर में राधाकृष्ण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना व वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने लाभार्थियों से वार्ता कर जाना की योजनाओं का लाभ मिलने में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि वंचित पात्रों को योजनाओं में पंजीकरण कराया जाए, जिससे उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि हमारा संकल्प विकसित भारत अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 नवंबर से 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम रतनपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को दिए। इस अवसर पर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के समीप लाभार्थियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी अन्तर्गत अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से आमजन के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इस अवसर पर पीओ डूडा, खण्ड विकास अधिकारी, बिसौली व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इस्लामनगर सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव