जीवनदीप संस्था गरीबों की मददगार : कारावास मंत्री
On
लखीमपुर खीरी- जीवनदीप की तरफ से सीतापुर जिले के कस्बा हरगांव में लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें लकी ड्रॉ कूपन बच्चों के माध्यम से निकलकर उपभोक्ता को उनके ईनाम की वस्तुएं प्रदान की गई।आपको बताते चलें कि जीवनदीप कंपनी की कई यूनिट हैं जीवनदीप फाउंडेशन द्वारा भूखे गरीबों को खाना खिलाते हैं जीवनदीप का प्रारंभ 1999 में छोटे स्तर पर हुआ था आज संस्था ने बहुत अधिक प्रसार किया है और जनपद लखीमपुर खीरी के कर दाताओं में अच्छे स्तर पर है जीवनदीप की तरफ से सीतापुर जिले के हरगांव कस्बे में लकी ड्रा का आयोजन किया था
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कारागार मंत्री माननीय सुरेश राही जी की उपस्थिति रही।माननीय मंत्री जी ने बताया कि कंपनी असहाय और गरीबों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है और हमने खुद देखा है लखीमपुर जाकर संस्था वहां शाम को 7:00 बजे गरीबों असहायों को भोजन करवाती है नगर पंचायत हरगांव अध्यक्ष श्री गफ्फार खान ने बताया कि कंपनी के प्रोडक्ट वाकई उच्चतम क्वालिटी के है उन्होंने प्रोडक्ट की सराहना की।इस लकी ड्रा के आयोजन में ग्राहकों को फ्रिज वाशिंग मशीन साइकिल इत्यादि उपहार दिए गए।
वाशिंग मशीन मनीष वर्मा को फ्रिज, आलोक कुमार को साइकिल और रामगोपाल दीक्षित को रंगीन टीवी दी गई इसके अलावा 10 लोगो को मोबाइल 10 लोगो को कलाई घड़ी 10 लोगो को हॉट पॉट दिया गया सांत्वना पुरस्कार के तौर पर ग्राहकों को प्रोडक्ट की एक-एक किट दी गई जिसमें जीवनदीप कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सभी उत्पाद थे। इस आयोजन मैं लकी ड्रा में आए हुए ग्राहकों के लिए मनोरंजन का भी विशेष इंतजाम किया था जिसमें जादूगर कीर्ति तिवारी व जादूगर अर्जुन सरकार ने अपना-अपना जादू दिखाकर लोगों का मन मोह लिया।
इस लकी ड्रा में लगभग 4000 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री उस्मान खान , हावर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका से आने वाले ब्रैडले रिचर्ड और मुनीर खान ,रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीके गुप्ता श्री अफसर हुसैन श्री इमरान हुसैन आदि लोग मौजूद रहेहावर्ड विश्विध्याला विश्व विद्यालय अमेरिका से आए हुए ब्रैडले रिचर्ड और मुनीर खान को सम्मानित करते हुए प्रबंध निदेशकमाननीय कारागार मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए प्रबंध निदेशक
Tags: Lakhimpur Kheri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
योगी का नारा‘बंटोगे तो कटोगे’झारखंड और महाराष्ट्र मेंछाया
06 Nov 2024 09:30:54
विधानसभा चुनावों: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने एक नारे की वजह से चर्चा के केंद्र में...
टिप्पणियां