जीव दया फाउंडेशन ने बेसहारा पशुओं का किया उपचार

जीव दया फाउंडेशन ने बेसहारा पशुओं का किया उपचार

अलीगढ़। शुक्रवार को सुबह जीव दया फाउंडेशन की तरफ से रात-दिन जख्मी पशुओ का उपचार कर रहे। हेमंत भारद्वाज अपने सहयोगी वीरू भदौरिया के साथ अलीगढ़ जिले व आसपास के क्षेत्र में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। इतनी सर्दी में जहां आदमी घरों से नहीं निकल रहा है, वहीं एक कॉल आने पर हेमंत भारद्वाज प्राथमिक चिकित्सा बैग के साथ निकल पड़ते है। बेसहारा पशुओं का उपचार करने आएगा । तरुण मित्र संवाददाता से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तक वह रोड एक्सीडेंट, करंट व अन्य घटनाओं में 400 से अधिक बेजुबान घायल पशुओं का उपचार कर चुके है।

IMG_20240120_121744

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां