बिलग्राम:-बोर्ड पर लिखा एमबीबीएस इलाज कर रहे झोलाछाप
मुख्य मार्ग पर चल रहा अवैध अस्पताल अधिकारियों की नहीं पड़ रही नज़र
बिलग्राम हरदोई।नगर के हरदोई मुख्य मार्ग पर चल रहा अवैध वर्तिका मेटरनिटी हास्पिटल इन दिनों सुर्खियों में है अस्पताल के बाहर लगे बोर्ड पर सभी चिकित्सकों के नाम के आगे एमबीबीएस की डिग्री साफ तौर पर देखी जा सकती है लेकिन वास्तव में अंदर कोई डाक्टर डिग्री धारक नहीं है यहां सिर्फ एक नर्स और एक झोलाछाप डाक्टर बैठा हुआ है जो अपने आपको डिग्री धारक बता कर हर बीमारी का शर्तिया इलाज कर रहा है भोले भाले लोग बाहर लगे बोर्ड पर जनरल फिजीशियन,जनरल सर्जन,अर्थोपैडिक, फैलोशिप पढ़कर अंदर इलाज कराने के लिए चले जाते हैं जहां पर सिर्फ एक अकेला आदमी लोगों को बेकूफ बना कर जानों से खिलवाड़ कर रहा है। लेकिन विभाग को इसकी कानों कान खबर नहीं है जबकि जिले के आलाधिकारियों का इसी अस्पताल के सामने से आये दिन गुजर होता है लेकिन मजाल है कि जो आंखे अस्पताल के सामने घूम जाये इस से साफ जाहिर होता की कहीं न कहीं जिले की सांठगांठ से ही ऐसे अवैध अस्पताल संचालित हैं। जिनकी देखरेख जिले से की जाती है और मोटा माल कमाया जाता है।
टिप्पणियां